राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया l
जिसमें सभी छात्र छात्राओं को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया महाविद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो इस अवसर पर हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए l
वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अभियान में शामिल हो और इसे सफल बनाएं l
राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार ने कहा कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर हम तिरंगे के माध्यम से अपने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके आदर्शों को आत्मसात करें l
तत्पश्चात छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने महाविद्यालय परिसर से चिन्यालीसौड़ नगर में चिन्यालीसौड़ वासियों को तिरंगा रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया l
इस अवसर पर डॉ विक्रम सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णा डबराल, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रजनी, डॉक्टर बृजेश चौहान, डॉक्टर खुशपाल सिंह, डॉक्टर आलोक बिजलवान, डॉक्टर दीपक धर्मशक्तु, कौशल बिष्ट वाओ उपस्थित रहे l