राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी द्वारा किया गया ध्वजारोहण।

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के साथ स्वतंत्र दिवस का आयोजन किया गया l इस अवसर पर स्वतंत्र भारत के 75 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में महाविद्यालय से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया l

प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी द्वारा प्रभात फेरी का नेतृत्व किया l प्रभात फेरी महाविद्यालय परिसर से नगरपालिका क्षेत्र से होते हुए महाविद्यालय प्रांगण में पहुंची, प्रभात फेरी मैं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया l

प्रभात फेरी के पश्चात प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी द्वारा ठीक 9:00 बजे ध्वजारोहण किया गया l इस अवसर पर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ की बधाई और शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम की संचालिका डॉ कृष्णा डबराल द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया, इसके पश्चात कंप्यूटर कक्ष में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें देश भक्ति गीत, नृत्य, कविता एवं सामूहिक नृत्य के माध्यम से आजादी का जश्न मनाया गया l

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमारी अनिता, शोभा, मीनाक्षी, शिवानी, अंजना, सोनिया, अंजलि, स्वाति, सोनाली आदि द्वारा प्रस्तुति दी गई तथा तनीषा डिमरी, जितेंद्रनाथ, रोहित कुमार, राजन महंत, सोनिया बिष्ट, सूरज आदि ने अपने विचार व्यक्त किए l

इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना है इसी श्रृंखला में इतिहास के प्राध्यापक डॉ खुशपाल सिंह ने कहा कि आजादी सच्चे अर्थों में तभी संभव है जब सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक समानता स्थापित हो l राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार ने कहा कि समाज में आज भी भेदभाव एवं असमानता की स्थिति है जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आजादी दिलाई हम उनके कदमों एवं भावनाओं पर नहीं चल पाए l

समाज शास्त्र के प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह ने कहानी के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को याद कियाl कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्णा डबराल द्वारा किया गया साथ ही उन्होंने देश भक्ति गीत की भी प्रस्तुति दी l इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि आजादी कोई मुफ्त में मिलने वाली वस्तु नहीं है यह महिलाओं, निर्धनों, अमीरों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का परिणाम है, जिन्हें देश उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता l इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में 75 वी वर्षगांठ की स्वयं द्वारा निर्मित आकृति बनाई गई l

तत्पश्चात मिष्ठान वितरण हुआ l इस अवसर पर डॉ विक्रम सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ कृष्णा डबराल, डॉ रजनी, डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, अशोक कुमार अग्रवाल, डॉक्टर आलोक बिजलवान, डॉक्टर दीपक धर्मशक्तु, मोहन लाल शाह, संगीता थपलियाल, जितेंद्र कुमार, मदन सिंह, रोशन जुयाल, धनराज बिष्ट, अमीर सिंह, सुनील गैरोला, सुरेश रमोला, सुनील रमोला, हिमानी रमोला, विजयलक्ष्मी, नरेश व संजय आदि उपस्थित रहे।