राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ दिनांक 1 सितंबर 2022 को नवागंतुक विद्यार्थियों हेतु एकदिवसीय अभिविन्यासl (ओरियंटेशन) कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य विषय महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 शैक्षणिक गतिविधियां एवं क्रियाकलापों का परिचय विद्यार्थियों को दिया गया ।

महाविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया l

उक्त कार्यक्रम में रजनी लस्याल एवं डॉ विनीत कुमार ने नई शिक्षा नीति 2020 के विषय में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया l

तत्पश्चात महाविद्यालय की अर्थशास्त्र विषय के प्राध्यापक डॉ प्रमोद कुमार ने अनुशासन का महत्व, ड्रेस कोड, रैगिंग पर छात्रवृत्ति के विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी l

वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने रोवर रेंजर, नमामि गंगे और अपने विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

डॉ कृष्णा डबराल ने कार्यक्रम के संचालन के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भौतिक विज्ञान के विषय में जानकारी प्रदान की l

अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक डॉ आलोक बिजलवान ने कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबंधित वेबसाइट से जुड़ी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की l

भूगोल विषय के प्राध्यापक डॉक्टर दीपक धर्मशक्तु ने भूगोल विषय से संबंधित संक्षिप्त जानकारी दीl डॉ बृजेश चौहान ने जंतु विज्ञान के विषय से संबंधित जानकारी दी l डॉ विनीत कुमार ने क्रीडा प्रभारी होने के नाते खेलों का विद्यार्थियों के जीवन में महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होते हैं l

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह ने परीक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान कीl अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने नई शिक्षा नीति मैं मल्टीडिसीप्लिनरी प्रणाली की उपयोगिता के विषय में विस्तृत ज्ञान साझा किया साथ ही उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की पहचान उसकी उच्चस्तरीय शैक्षणिक, शिक्षणेत्तर गतिविधियों व उत्कृष्ट परंपराओं एवं शोध कार्यों से है l

इस कार्यक्रम में मदन सिंह, अमीर सिंह व बड़ी संख्या में नवागंतुक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l