- प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने दिलाई हिमालय बचाओ अभियान की शपथ
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में हिमालय बचाओ अभियान के तहत प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने हिमालय बचाओ अभियान की शपथ दिलवाई।
जिससे कि हम पर्यावरण की रक्षा एवं हिमालय के गौरवशाली इतिहास की सुरक्षा में अपना योगदान दे सकें, साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में हिमालय किसी ना किसी रूप में हवा, मिट्टी जंगल, पानी और देश के पारिस्थितिकी को सीधे नियंत्रित करता है, और यही विषय हिमालय को एक अलग स्थान देता है l खासतौर से तब जब दुनिया में पढ़ते तापक्रम का एक नया संकट पैदा हो गया है lऐसे में भारत के लिए हिमालय का महत्व और भी बढ़ जाता है l
वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक एवं पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि हिमालय राज्य ही नहीं अन्य राज्य और वहां के लोग भी हिमालय के संरक्षण के प्रति जागरूक हो और वे भी हिमालय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करें l
उन्होंने बताया कि ऐसी नीतियों पर बातचीत होनी चाहिए जिससे स्थानीय स्तर पर नुकसान कम हो सके और दुनिया में यह संदेश देने का प्रयास हो कि बढ़ते तापमान के कारण हिमालय की संवेदनशीलता पर असर पड़ता हैl इसलिए दुनिया में जीवन शैली के बदलाव की आवश्यकता है, ताकि हिमालय संवर्धन एवं संरक्षण किया जा सके l कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्णा डबराल द्वारा किया गया और उन्होंने कहा कि हर वर्ष 9 सितंबर को हिमालय दिवस मनाया जाता है, जिसके माध्यम से हिमालय से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हो सके l
इस अवसर पर डॉ रजनी, डॉ दिनेश पांडे, डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ खुशपाल सिंह, डॉ आलोक बिजलवान, डॉ दीपक सत्तू, डॉ रामचंद्र नौटियाल, डॉ मोनिका अस्वाल, मोहन लाल साह, कौशल बिष्ट, रोशन लाल, जितेंद्र सिंह, जयप्रकाश, सुनील गैरोला, हिमानी रमोला, विजयलक्ष्मी, अमीर सिंह, सुरेश रमोला आदि उपस्थित रहे।