राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद भारत सरकार शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन l
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद भारत सरकार शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय कॉलेज परिसर का सतत सर्वेक्षण रहा l
जिसमें कार्यशाला के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला वा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के नामित प्रतिनिधि गढ़वाल प्रोफेसर अरविंद किशोर तिवारी थे l
कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l
सर्वप्रथम प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, प्रत्येक व्यक्ति का यह उद्देश्य होना चाहिए कि वह स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें तभी प्रकृति में संतुलन बना रहेगा l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अरविंद किशोर तिवारी ने कहा कि प्रकृति में असंतुलन दिखाई दे रहा है, उसका सबसे बड़ा कारण हम ही हैं l हमारा उद्देश्य यहां होना चाहिए कि किस तरह से हम अपने कैंपस को स्वच्छ एवं साफ रख सकते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल इस तरह से नहीं करना चाहिए कि हमारी भावी पीढ़ी के लिए कुछ अवशेष ही ना रहे l
प्राकृतिक संसाधन हमारी धरोहर है इसे बचा के रखना हम सबका प्रथम कर्तव्य होना चाहिए l इस अवसर पर उन्होंने उन्होंने ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छता प्रबंधन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, हरियाली प्रबंधन, जैविक खेती, हाइजीन आदि के बारे में भी छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया l
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कृष्णा डबराल द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारी भौतिक आवश्यकता लगातार बढ़ रही है, जिस कारण प्राकृतिक असंतुलन बढ़ रहा है l
कार्यक्रम के अंत में वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि, प्राचार्य महोदय, प्राध्यापक वर्ग, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया l
इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, डॉ शैला जोशी, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रजनी लसयाल, डॉ बृजेश चौहान, डॉ खुशपाल, डॉ विनीत कुमार, डॉ आलोक बिजलवान, डॉ दीपक धर्मशक्तु, डॉ रामचंद्र नौटियाल, डॉ मोनिका अस्वाल, डॉ कुलदीप, श्री मोहनलाल शाह, श्री स्वर्ण सिंह, श्री मदन सिंह, रोशन जुयाल, जितेंद्र पवार आदि उपस्थित रहे l