January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में हुआ एल्बेंडाजोल दवाई का वितरण

  • राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत वितरित की गई एल्बेंडाजोल दवाई

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान एवं उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड शासन के सहयोग से 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ0 शैला जोशी के उद्बोधन से हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि हर बच्चे को कृमि मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की एक अच्छी पहल है ।

इसके पश्चात गृह विज्ञान विषय की प्राध्यापिका डॉ0 मोनिका असवाल ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्चों में कई कारणों से पेट और आँत का संक्रमण हो जाता है। । हमें अपनी दिनचर्या में सदैव हाथ धोकर के साफ भोजन करना चाहिए तथा नियमित नाखून आदि की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इस से ही कृमि के अंडे हाथों द्वारा पेट व हमारी आँतों में चले जाते हैं और जो पोषक तत्व हम खाते हैं उसे कृमि खा लेते हैं। इस प्रकार कृमि से ग्रसित छात्र-छात्राओं में कमजोरी की समस्या बनी रहती है। जिससे उनका विकास अवरुद्ध हो जाता है

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट वितरित की गई एवं खिलाई गई । जिससे उनको कृमि से होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल सके ।

इस अवसर पर डॉ0 विक्रम पंवार, डॉ0 प्रमोद कुमार, डॉ0 रजनी लस्याल ,डॉ0बृजेश चौहान, डॉ0 कृष्णा डबराल, डॉ0 खुशपाल ,डॉ0 विनीत कुमार डॉ0आलोक बिजल्वाण, डॉ0दीपक धरधर्म सक्तु,डॉ0कुलदीप, श्री मदन आदि उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed