आज राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री मोहनलाल शाह द्वारा ध्वजारोहण किया गया
तत्पश्चात वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा निदेशालय से प्राप्त निदेशक महोदय का संदेश ऑडियो रूप में प्रसारित किया एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के सम्मुख संदेश पढ़कर सुनाया l
इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस दिन हर भारतीय अपने राष्ट्र के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं l गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि 26 जनवरी 1950 को पूरे 2 साल 11 महीने 18 दिन पूर्ण कर संविधान लागू किया गया था और हमारे भारतवर्ष को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया | साथ ही बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए l
इस कार्यक्रम में डॉ कृष्णा डबराल, डॉ कुलदीप, डॉ मोनिका असवाल, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ रामचंद्र नौटियाल, डॉ दीपक धर्मशक्त्तू ,स्वर्ण सिंह गुलेरिया, संगीता थपलियाल, कौशल बिष्ट एवं समस्त कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l