श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला, भगवानपुर, हरिद्वार में आज दिनांक 16 दिसंबर, 2022, शुक्रवार को हिंदी, शिक्षाशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान विभागों की विभागाध्यक्ष द्वारा विषयों की विभागीय परिषद का गठन किया गया।

विभागाध्यक्ष हिंदी डॉ दीप्ति मैठाणी द्वारा किए गए हिंदी विभागीय परिषद के गठन में अध्यक्ष पद पर सिद्धांत, उपाध्यक्ष सोनम, सचिव स्वाति, सहसचिव अनम, कोषाध्यक्ष शहरीन एवम कामिनी, अजय, खुशबू को क्रमश: स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष का कक्षा प्रतिनिधि चुना गया।

विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र डॉ श्वेता सिंह द्वारा किए गए शिक्षाशास्त्र विभागीय परिषद के गठन में अध्यक्ष पद पर निकिता त्यागी, उपाध्यक्ष प्रांजल, सचिव सालिया, सहसचिव दीपक सैनी, कोषाध्यक्ष आरती एवम गुरमीत, वैशाली, वर्षा को क्रमश: स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष का कक्षा प्रतिनिधि चुना गया।

विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान डॉ कविता बिष्ट द्वारा किए गए राजनीति विज्ञान विभागीय परिषद के गठन में अध्यक्ष पद पर राकिब,उपाध्यक्ष वैशाली,सचिव अजय, सहसचिव इकरा,कोषाध्यक्ष काजल एवम लवी त्यागी, मोनिका, मोहम्मद शाहरुख को क्रमश: स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष का कक्षा प्रतिनिधि चुना गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य महोदय डॉ के एस जोहरी द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु गठित परिषदों को अपना आशीष देते हुए परिषदों के कार्यों एवं महत्व के संबंध में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा यह भी घोषणा की कि परिषदीय कार्यों में उत्कृष्ट क्रियाकलाप में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षाओं में अतिरिक्त अंकों का प्रावधान किया जाएगा।

महाविद्यालय के नैक प्रभारी डॉ मु0 अब्दुल अलीम अंसारी द्वारा परिषदों के कार्यों के रूप में पाठ्यक्रम सम्बन्धी, सह पाठ्यक्रम सम्बन्धी एवं पाठ्येतर गतिविधियों में छात्र छात्राओं के योगदान के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ शनव्वर विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉक्टर आरपी द्विवेदी, डॉ सीपी सिंह, डॉक्टर पीयूष पटेल, डॉ सचिन कुमार, महाविद्यालय के कर्मचारी गण तथा हिंदी, शिक्षाशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान विषयों के समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

About The Author