January 2, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय जखोली द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शुरू हुई एक नई पहल

आज दिनांक 18 अगस्त 2022 को राजकीय महाविद्यालय जखोली जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड की प्राचार्य डॉ. कुमारी माधुरी के निर्देशन और संरक्षण में महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. देवेश चंद्र जी, डॉ. सुभाष कुमार जी ,डॉ. विकास शुक्ला जी महाविद्यालय के कर्मचारीगण श्री देवेंद्र बुटोला जी ,श्री अनिल कुमार जी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सहयोग से पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इसके के तहत प्राचीन एवं प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ सफाई एवं पुनरुद्धार करने हेतु महाविद्यालय के कुछ प्राध्यापकों की तरफ से निस्वार्थ पहल और श्रमदान के उद्देश्य से अभियान प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की श्रृंखला की पहली कड़ी में ग्राम पंचायत कपणिया के सबसे प्राचीन एवं प्राकृतिक जलस्रोत केला पीर मंदिर के समीप रैतिया पानी तथा प्राचीन प्राकृतिक जल स्रोत डिगी धारा जल स्रोत एवं सोणानी धारा जल स्रोत की साफ-सफाई संरक्षण एवं पुनरवर्धन संपन्न किया गया एवं उस क्षेत्र की जनता को प्राकृतिक जल स्रोतों के महत्व एवं रख रखाव, साफ सफाई हेतु जागरूक करने की पहल की शुरुआत भी की गई।।

वर्तमान परिस्थिति में जिस प्रकार पर्यावरण को लेकर पर्यावरणविदो और उत्तरखण्ड सरकार के द्वारा लोगों को सचेत किया जा रहा है उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु राजकीय महाविद्यालय, जखोली जनपद रुद्रप्रयाग के द्वारा पर्यावरण हितों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों डॉ देवेश चंद्र, डॉ. सुभाष कुमार, डॉ विकास शुक्ला, कर्मचारीगण श्री देवेंद्र बुटोला, श्री अनिल कुमार, ग्राम प्रधान बचवाड, श्री रंजीत सिंह, ग्राम प्रधान कंपनियां श्री ऋतुराज, समाजसेवी श्री राम सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्या श्रीमती राजेश्वरी देवी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया।

About The Author