- नमामि गंगे एवं जल मंत्रालय के अंतर्गत हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
- एनएसएस के अंतर्गत प्लास्टिक उन्मूलन अभियान हुए संपन्न
डॉ संदीप भारद्वाज,एनटीन्यूज़: 21 दिसंबर 2021 को वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में नमामि गंगे व जल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज का दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लगभग 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं एकल गीत, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन आदि द्वारा निर्मल गंगा, पावन गंगा का संदेश सभी छात्र छात्राओं तक पहुंचाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफे (डॉ) जी आर सेमवाल द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का नेतृत्व नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी द्वारा किया गया। छात्र छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की थीम पहाड़, प्रकृति, नदी एवं स्वच्छता रखी थी।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने प्लास्टिक उन्मूलन अभियान संपन्न किया। जिसमें स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक फ्री करने का प्रण लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वरूप प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को समझाते हुए बताया कि इन योजनाओं के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का सफल प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता एवं प्रकृति का संरक्षण मनुष्य का मूलभूत कर्तव्य है, किंतु मनुष्य को समय-समय पर जगाने के लिए इस प्रकार के जन जागरूकता से जुड़े हुए अभियान करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।