संजीव शर्मा, एनटीन्यूज़: 12 नवंबर 2021, राजकीय महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल मे उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय की सभागार में कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना श्री संदीप कश्यप के निर्देशन मैं किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ पंकज पांडे ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित करके किया इसके पश्चात पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार छात्र छात्राओं के बीच में उत्तराखंड स्थापना की 20 वर्षों की उपलब्धियां और चुनौतियां विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं के बीच मे किया गया वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने वर्तमान में उत्तराखंड की उपलब्धियों जैसे पर्यटन संबंधी रोजगार बेहतर चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी उपलब्धियों के अपने विचार रखें तथा चुनौती के रूप मैं छात्रों ने पलायन तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए.

राजनीति विज्ञान विभाग की डॉक्टर संगीता खड़वाल ने उत्तराखंड के निर्माण की भूमिका और वर्तमान की आवश्यकताओं पर अपने विचारों को रखा डॉक्टर राजेश सिंह ने उत्तराखंड के विकास के सफर के बारे में चर्चा की और कार्यक्रम की समीक्षा के करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर पंकज पांडे ने प्रत्येक छात्र से जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनकर उत्तराखंड के विकास में अपना योगदान को देने का संकल्प लेने की प्रेरणा छात्रों को दी .

दूसरे कार्यक्रम के रूप में मतदाता जागरूकता और कोविड-19 वैक्सीनेशन पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन महाविद्यालय के परिसर से लेकर महाविद्यालय द्वारा अधिग्रहित द्वारा गांव बांसी तक रैली का आयोजन किया गया .

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के डॉ रवि चंद्रा डॉ अखिल गुप्ता डॉ बिट्टू सिंह डॉ कुंवर सिंह डॉक्टर संगीता सिदोला डॉ शीला बिष्ट डॉक्टर संगीता कैंतूरा तथा महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे