October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय थतयूड में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर छात्रों को खिलाई दवाई

राजकीय महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थतयूड की टीम सदस्यों के श्रीमती लक्ष्मी रावत जी (HSV) एवम श्रीमती प्रमिला रावत (BCM) के सहयोग से एलबेंडाजोल 400mg दवा का वितरण महाविद्यालय के करीब 200 छात्र/ छात्राओं को किया गया।

स्वास्थ्य टीम के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को पेट के कृमि के विषय में तथा उनके हानिकारक प्रभाओ के बारे में बताया गया व कृमि मुक्त होने के लिए शारीरिक साफ सफाई व दवा लेने के लाभ भी बताए ।

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ0 पंकज पांडेय ,डॉ0 संदीप कश्यप,डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 बिट्टू सिंह,डॉ0 रविचंद्र,डॉ0अखिल गुप्ता,डॉ0 नीलम,डॉ0 अंचला नौटियाल,डॉ0 संगीता सीदोला,डॉ0 संगीता खड़वाल,डॉ0 निलांजना, डॉ0 उमा पपनोई, महावीर प्रसाद, सुभाष भंडारी, राजेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, तेग सिंह, गोपाल कुमार एवम छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे

About The Author