December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय थतयूड में दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ

राजकीय महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल मे महाविधालय स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ पंकज कुमार पांडेय व शिक्षक आभिभावक् संघ के अध्यक्ष जगदीश कुशलवान, कोषाध्यक्ष जयपाल पंवार, ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के सामने पुष्प और दीप प्रज्ज्वलित कर किया

इसके पश्चात आमंत्रित अतिथि का स्वागत कार्यक्रम समंवक राजेश सिंह के द्वारा किया गया और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों के लिए किया गया!आयोजित प्रतियोगिताओं एकल नृत्य मे आंचल प्रथम, संतोषी द्वितीय और दीपिका तृतीय। एकल गायन मेंअमित प्रथम, सुमित द्वितीय, व दीपिका तृतीय।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम सोनी, द्वितीय संतोषी, व तृतीय अंबिका रही। रंगोली प्रतियोगिता में निकिता एवम टीम प्रथम, अंशिका एवम टीम द्वितीय, पूनम एवम टीम तृतीय रहीं।

ग्रुप डांस में संतोषी एवम टीम ने बाजी मारी व अमित एवम टीम द्वितीय स्थान पर रही।

कार्यक्रम में माही फिल्मस के क्षेत्रीय कलाकारों श्री सुरेन्द्र राणा जी, श्री सूरज शाह और श्री अंकित सेमवाल जी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार पांडेय,डॉ0 पंकज पांडे,डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 संदीप कश्यप, डॉ0 अखिल गुप्ता,,डॉ0बिट्टू सिंह, डॉ0 रवि चन्द्र, डॉ0 संगीता कैतुरा, डॉ0 संगीता सीदोला,डॉ0 संगीता खडवाल,डॉ0 नीलम प्रहरी,डॉ0 अंचला नौटियाल,डॉ0 निलंजना राजपूत,डॉ0 उमा पापनोई, सुभाष, महावीर, तेग सिंह, रुक्मणि, निर्मला, गोपाल,सतपाल, होशिया, युद्धवीर व राजेन्द्र उपस्थित थे।

About The Author