राजकीय महाविद्यालय थत्युड में दो दिवसीय बूट कैंप का सुभारम्भ आज दिनांक 20 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार के निर्देशन में माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ0 संगीता कैंतुरा ने आमंत्रित अतिथियों का अभिवादन किया। देव भूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डॉ0 गुलनाज फातिमा ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न व पौधे देकर सम्मानित किया।

Img 20240220 Wa0012

प्रथम वक्ता थत्युड की युवा उद्यमी ए. सी. ई. कंप्यूटर की ओनर सुश्री सुमन पंवार ने बताया कि किस तरह उन्होंने डोर टू डोर मार्केटिंग करके अपने बिजनेस को बड़ाया।

साथ ही वर्तमान में इंग्लिश स्पीकिंग एवम कंप्यूटर की आवश्यकता बताई। इसके बाद प्रसिद्ध प्रयावणविद अरूण गौड़ ने अपनी सक्सेस स्टोरी बताते हुए छात्र छात्राओं को विशेषकर छात्राओं को उद्यमी बनने पर जोर दिया।

साथ ही नेचर गाइड प्रशिक्षण देने की बात कही। जिसमे शुरुआती आमदनी पच्चीस हजार से शुरु होती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता अहमदाबाद के दीपक चौहान ने देवभूमि उद्यमिता योजना के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।

कार्यक्रम के द्वितीय सेशन दीपक चौहान ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से देव भूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत स्टार्ट अप करने हेतु अपने अपने बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किए ।

अंत मे प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डी यू वाई टीम को सुभकामनाये देते हुए अतिथी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 संदीप कश्यप,डॉ0 अखिल गुप्ता डॉ0 रविचंद्र, डॉ0 चंदा थपलियाल नौटियाल, डॉ0 नीलम प्रहरी,डॉ0 अंचला नौटियाल, डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 शीला बिष्ट,डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 जयश्री थपलियाल, डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, महावीर, सुभाष, सतपाल, गोपाल एवम महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author