आज दिनांक 24 दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल में छात्र संघ निर्वाचन के अंतर्गत छात्र संघ के निर्विरोध चुने जाने के पश्चात शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सभागार मे किया गया।

आयोजित समारोह मे प्राचार्य डाॅ पंकज कुमार और छात्र संघ प्रभारी डाॅ राजेश सिंह ने छात्र संघ के पद अधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अध्यक्ष पद के लिए आशीष रावत, उपाध्यक्ष मनीषा, सचिव आरती, सह सचिव कौशल सिंह रावत, कोषांअध्यक्ष राहुल सजवाण,विश्वविधालय प्रतिनिधि के लिए सूरज सिंह रावत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।

प्राचार्य ने सभी पदाधिकारियों को मिलजुल कर सुहार्दपूर्ण माहौल बनाकर महाविद्यालय के विकास मे योगदान देने की अपेक्षा की।

कार्यक्रम मे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुनील रावत, अमित रावत, दिनेश रावत, आदित्य कोहली संजय, सुभाष कोहली, अमित असवाल , मुख्य शास्ता डाॅ पंकज पांडेय, शास्ता डाॅ संदीप कश्यप, डाॅ अखिल गुप्ता, सह चुनाव प्रभारी डाॅ उर्वशी पवार, सहायक चुनाव प्रभारी डाॅ संगीता सिदोला साथ ही महाविधालय के प्राध्यापक डाॅ रवि चंद्रा, डाॅ बिट्टू सिंह, डाॅ संगीता कैन्तुरा, डाॅ नीलम, डाॅ नीलांजना, डाॅ संगीता खड़वाल, डाॅ उमा, कर्मचारी महावीर, सुभाष, गोपाल आदि उपस्थित रहे।

About The Author