एनटीन्यूज़ : 14 सितंबर 2021 को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल मे हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कविता कारवां के अंतर्गत काव्य पाठ का आयोजन आन लाइन और आफ लाइन माध्यम से हिंदी विभाग द्वारा डा शीला बिष्ट के निर्देशन मे किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे साहित्य लेखिका प्रतिभा कटियार ने प्रतिभाग किया काव्य पाठ में महाविद्यालय के डा0 पंकज पांडेय, डा0संदीप कश्यप, डा0 संगीता कैन्तुरा, डा रवि चंद्रा, डा0 नीलम,डा संगीता, डा0 बिट्टू सिंह, डा0राजेश सिंह व नीता बिष्ट ने अपनी अपनी पसंद की कविताएँ प्रस्तुत कीं।
विभागाध्यक्ष डा0 अनिल कुमार ने हिंदी के इतिहास और महत्व पर अपने विचार पर व्यक्त किये महाविद्यालय की प्राचार्य डा कल्पना पंत ने रघुवीर सहाय की कविताओं का एवं महाविद्यालय के बाहर से जुड़े लोगों में प्रतिभा कटियार किरन त्रिपाठी, तनु बाली इत्यादि ने वीरेन डंगवाल, प्रतिभा कटियार, गिरिजाकुमार माथुर एवं अनामिका की कविताओं का पाठ किया. कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा इस कार्यक्रम को निरन्तर यथाक्रम आयोजित करने की बात कही गयी।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ जागरुकता रैली का आयोजन
बीएचईएल शिव मंदिर सेक्टर1 में कथा के 10वें दिन राम जानकी कथा का बताया मूल सार
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में ‘रोबस्ट वर्ल्ड ‘ द्वारा युवा जन- जागरण कार्यक्रम का आयोजन