राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर, देहरादून में नशा के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए ” नशा मुक्ति सप्ताह” मनाया जा रहा है जिसका समापन आज दिनांक 31मई 2022 को किया गया।
इस अवसर पर “धूम्रपान निषेध” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ मुक्ता डंगवाल ने किया । कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका डॉ लीना रावत ने किया ।
डॉ लीना ने नशामुक्ति सप्ताह से संबंधित विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत किया । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ मुक्ता डंगवाल ने संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को नशा मुक्ति व धूम्रपान निषेध से संबंधित शपथ भी दिलवाया तथा छात्र-छात्राओं से नशाखोरी के विरुद्ध समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ कामना लोहनी और डॉ मंजू भंडारी ने भी अपने विचार रखे । इस कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ प्रदीप पेटवाल , डॉ रोहित नेगी और डॉ अविनाश कुमार मिश्रा ने भी अपने-अपने विचार रखे ।
इस गोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की ।गोष्ठी के दौरान छात्र-छात्राओं ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्र छात्राओं में विजय कुमार (बीए प्रथम वर्ष)और कुमारी ईशा (बीए प्रथम वर्ष)के विचार सराहनीय रहे।नशा मुक्ति सप्ताह के दौरान “नशा मुक्ति ” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसका परिणाम प्राचार्य डॉ मुक्ता डंगवाल ने घोषित किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वास्तिक( बीएससी प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान विजय कुमार (बीए प्रथम वर्ष), तृतीय स्थान आंचल सेमवाल (बीए प्रथम वर्ष ) ने प्राप्त किया तथा सांत्वना पुरस्कार दिव्यांशी क्षेत्री (बीए प्रथम वर्ष) को प्राप्त हुआ।