महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता को क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री गोपाल सिंह राणा के द्वारा छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए 43 टू सीटर बेंच एवं 43 टू सीटर डेस्क की आपूर्ती दिनांक 23.11.2022 को करा दी गयी।
अभी तक महाविद्यालय में 150 छात्र कुर्सी तथा 150 छात्र मेज उपलब्ध थीं। श्री गोपाल सिंह राणा जी माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के द्वारा 86 छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था किए जाने से महाविद्यालय एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर है।
महाविद्यालय की प्रचार्य प्रो0 अंजला दुर्गापाल ने 14 अक्टूबर 2022 को वार्षिक समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए माननीय विधायक श्री गोपाल सिंह राणा जी के सम्मुख उक्त फर्नीचर्स की मांग रखी गई थी।
43 बेंच एवं 43 डेस्क की प्राप्ति पर प्राचार्य प्रो0 अंजला दुर्गापाल प्राध्यापक प्रो0 विद्याषंकर शर्मा, प्रो0 मृत्युजय शर्मा, डाॅ चम्पा टम्टा, डाॅ0 मोनिका बिष्ट, डाॅ0 दीप्ति कार्की, डाॅ0 राकेष कुमार, डाॅ0 ललित सिंह बिष्ट, डाॅ0 दर्षन मेहता, डाॅ0 ममता, , डाॅ0 कंचन जोषी, डाॅ0 प्रियंका विष्वकर्मा, डाॅ0 स्वाति टम्टा, डाॅ0 स्वाति पंत लोहनी एवं षिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री जमन सिंह बिष्ट, श्री गंगा गिरी, श्री राम जगदीष सिंह, श्री विपिन सिंह थापा, श्री सुनील प्रकाष ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय विधायक श्री गोपाल सिंह राणा जी का आभार व्यक्त किया है।