आज दिनांक 15 फरवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 परमानंद चौहान की अध्यक्षता में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत निबंध,पोस्टर एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 मधु बाला जुवांठा द्वारा किया गया ।
पोस्टर प्रतियोगिता का विषय लोकतंत्र बनाम तानाशाही एवं निबंध प्रतियोगिता का विषय देवभूमि उद्यमिता योजना: भूमिका एवं चुनौतियां विषय रहे ।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजनीति विज्ञान विषय के साथ ही विभिन्न समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए ।
निर्णायक मंडल डॉ0 दुर्गेश कुमारी,डॉ0 संदीप कुमार, डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा लिए गए निर्णयों के आधार पर प्रभारी प्राचार्य डॉ0 परमानंद चौहान ने विजेताओं के नामों की घोषणा की जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम,मनोज कुमार द्वितीय व सुहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
निबंध प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम, पूनम द्वितीय व प्रिया तृतीय स्थान पर रहीं । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हरीश कुमार ने प्रथम साक्षी ने द्वितीय व पूनम राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में पुस्तकालय अध्यक्ष श्री विनोद चौहान, श्री भुवन डिमरी, श्री अनिल नेगी, श्री रोशन, श्रीमती रीना एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।