शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट, नैनीताल में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में आज उद्यमिता योजना कार्यशाला ईडीपी के दशम दिवस में सहायक प्राध्यापिका श्रीमती ममता पांडे ने बताया कि उद्यम तथा उद्यमिता के क्षेत्र में कैसे सफ़लता प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने महिला प्रतिभागियों को उद्यम करने की बारीकियां बतायीं।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह बनाकर उत्तराखंडी खान पान, गढ़ भोज की ब्रांडिंग कर उत्पादों को बाजार तक पहुंचाकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ईप्सिता सिंह ने कार्यशाला में पहुंचे सभी प्रतिभागियों के उत्साह एवं निरंतरता की प्रशंसा की।
मंच संचालन डॉ.भुवन मठपाल ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. दीपक, सुश्री गरीमा पांडेय, श्री भाष्कर पंत, डॉ.फरजाना अज़ीम, सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, प्रेमादेवी, ललित मोहन, ऋचा पडियार, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी, अर्जुन पिनारी, सुनील कुमार, देवेंद्र पुरी, प्रशांत खुल्बे, रश्मि भण्डारी, दीक्षा, भावना रिखाड़ी, मनीषा, प्रकाश चंद्र, चम्पा देवी, नीमा बोहरा, भास्कर, पूजा देवी, आदि छात्र- छात्राएं तथा प्रतिभागी मौजूद रहें।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज