January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय मंगलौर ने मनायी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 31-10-2022 को समपूर्ण देश में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती के अवसर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश के प्रत्येक देशवासियों के योगदान के साथ ही साथ देश में अवस्थित समस्त सरकारी/गैरसरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों में भी अनेकों प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर लौह पुरूष सरदार पटेल को जयन्ती मनाकर याद किया गया।

इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के शिक्षण संस्थानों में से एक राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में भी राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 डी0एस0 नेगी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

डाॅ0 प्रज्ञा राजवंशी के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों एवं छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलायी गयी। इस शपथ के माध्यम से सभी न देश की एकता, अखण्डता और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ ली।

इस कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ0 तीर्थप्रकाश, डाॅ0रचना वत्स, डाॅ0 दीपाशर्मा, डाॅ0 अनुराग, डाॅ0 प्रवेश त्रिपाठी, श्रीमती सरमिष्ठा, श्रीमती गीता जोशी, श्री फैजान, श्री सूर्य प्रकाश, श्री रोहित आदि के साथ साथ महाविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

 

About The Author

You may have missed