विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 31-10-2022 को समपूर्ण देश में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती के अवसर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश के प्रत्येक देशवासियों के योगदान के साथ ही साथ देश में अवस्थित समस्त सरकारी/गैरसरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों में भी अनेकों प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर लौह पुरूष सरदार पटेल को जयन्ती मनाकर याद किया गया।
इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के शिक्षण संस्थानों में से एक राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में भी राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 डी0एस0 नेगी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
डाॅ0 प्रज्ञा राजवंशी के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों एवं छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलायी गयी। इस शपथ के माध्यम से सभी न देश की एकता, अखण्डता और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ ली।
इस कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ0 तीर्थप्रकाश, डाॅ0रचना वत्स, डाॅ0 दीपाशर्मा, डाॅ0 अनुराग, डाॅ0 प्रवेश त्रिपाठी, श्रीमती सरमिष्ठा, श्रीमती गीता जोशी, श्री फैजान, श्री सूर्य प्रकाश, श्री रोहित आदि के साथ साथ महाविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार