डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस महोत्सव के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर में उत्तराखंड राज्य स्थापना-एक परिकल्पना विषय पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार गुप्ता ने किया, तथा पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता के संयोजक क्रमशः श्रीमती मंजू अग्रवाल व श्री प्रवेश तिरपाठी रहे,
पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में शारिक, उम्मेरोमान, फारूख, मुर्शलीन, आशिफ, फरहीन, तैयेबा प्रवीन, काजल, पूजा, नोमान, नदीम आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया,
पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में, डॉ मुकेश कुमार गुप्ता डॉ गिरिराज सिंह, व श्रीमती पूनम ने जज की भूमिका निभाई.
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उम्मे रोमान बी.ए.तृतीय वर्ष,तथा स्लोगन प्रतियोगिता में आशिफ बी.ए. तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर रहे, साथ ही महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने हाथ में स्लोगन बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मतदान महादान, स्वच्छ उत्तराखंड हरित उत्तराखंड, वेक्सीन लगवाओ कोरोना भगाओ, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, लिखे पोस्टर लेकर ग्राम मरगूबपुर में प्रभात फेरी निकाली.
खेल प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,कबड्डी प्रतियोगिता में फारूख बी.ए.प्रथम वर्ष की टीम विजयी रही,प्रभात फेरी व खेल प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता का संयोजन डॉ गिरिराज सिंह ने किया,डॉ गिरिराज सिंह ने छात्र- छात्राओं को खेलो का महत्व समझाया,डॉ मुकेश कुमार गुप्ता, श्रीमती मंजू अग्रवाल, डॉ गिरिराज सिंह, श्रीमती पूनम व एम.पी सिंह ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस महोत्सव विषय पर विचार रखते हुए छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया.
छात्र-छात्राओं ने समस्त प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,साथ ही इस अवसर पर अब्दुल रहमान व पिंटू के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के लिए जलपान व्यववस्था का आयोजन किया गया, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस महोत्सव का समापन महाविद्यालय के अंग्रेगी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा किया |