January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय मरगूबपुर मे मनायी गयी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर ,हरिद्वार मे महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के उपलक्ष्य में दोनो महापुरुषों द्वारा देश के लिए किए गये योगदान के विषय पर परिचर्चा हुई जिसमें महाविदलय के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

,महात्मा गांधी तथा शास्त्री जी को स्मरण करते हुये देश के लिए किए गये अमूल्य त्याग को स्मरण किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने महात्मा गांधी तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र में माल्याअर्पण करते हुये उन्हें पुस्पांजलि दी तथा महात्मा गांधी एवम शास्त्री जी , के त्याग को स्मरण किया तथा उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने के लिये प्रेरित किया

एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर शेफाली शुक्ला, डॉक्टर अनिल कटियार(हिंदी),डॉक्टर मुकेश गुप्ता ,डॉक्टर गिरिराज सिंह ,डॉक्टर अनिलकुमार(इतिहास),श्रीमती पूनम, अब्दुल रहमान ने भी दोनो महापुरुषों को भावभीन श्रधांजली दी तथा अपने विचार प्रकट किये ।

इस अवसर पर महाविदलय में विद्यार्थियों एवं स्टाफ़ द्वारा परिसर में स्व्छ्ता अभियान चलाया गया जिसमें सभी ने सहयोग करते हुये स्वछ भारत मिशन का संकल्प लिया कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों तथा स्टाफ़ में जलपान का वितरण किया गया।

About The Author