राजकीय महाविद्यालय में प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से सचेत रहने हेतु दिनांक 18 अक्टूबर 2022 में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया तथा प्लास्टिक के पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को दर्शाने वाले आकर्षण चित्रों को बनाया साथ ही सभी को प्लास्टिक के बजाय अन्य स्वस्थ विकल्पों को अपनाने हेतु प्रेरित करने का संदेश से संबंधित स्लोगनो को भी निर्मित किया।
सिंगल यूज प्लास्टिक तथा सभी प्रकार के प्लास्टिक के पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति सचेत रहने हेतु भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा की गई।
नोडल अधिकारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शेफाली शुक्ला के निर्देशन में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मुकेश गुप्ता ,डॉ गिरिराज सिंह तथा ,डॉ अनिल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में डॉ मुकेश गुप्ता ,गिरिराज सिंह डॉक्टर अनिल कुमार तथा कार्यालय अध्यक्ष श्रीमती पूनम ने अपने विचार रखते हुए पर्यावरण संरक्षण तथा मानव स्वास्थ्य की रक्षा हेतु प्लास्टिक उत्पादों को त्याग कर अन्य स्वस्थ विकल्पों को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी मोनिका तथा लबिसना द्वतिय स्थान सुहाना,इसरा, निधिका,अंतिमा,जेबा,तथा साहिबा ने प्राप्त किया।
तृतीय स्थान सना ख़ातून ,मुस्तबसिरा,तथा अंतिका ने प्राप्त किया भासड़ प्रतियोगिता में मोनिका ने प्रथम अतिका ने द्वतिय तथा सना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉक्टर शेफाली शुक्ला ने सभी विद्यार्थियोंद्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने पर उनकी प्रशंसा की तथा उन्हें प्रेरित किया कि वे प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करे तथा अन्य लोगों को भी जागरुक करे ।
अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकोंसे प्लास्टिक बैन के संकल्प को सार्थक करने हेतु प्रोत्साहित किया।