दिनांक 20 अक्टूबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में विश्वविद्यालय द्वारा नामित गृह विज्ञान तथा विज्ञान संकाय के पैनल ने निरीक्षण किया
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा ने बताया कि हाल ही में शासन की शुभेच्छा से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में विज्ञान तथा गृह विज्ञान में स्नातकोत्तर की कक्षाओं को प्रारंभ करने की अनुमति प्राप्त हुई थी परंतु पैनल के निरीक्षण के पूर्व प्रवेश लेना तथा कक्षाएं संचालित करना संभव नहीं था आता है शीघ्र पैनल कराने की विश्वविद्यालय से आग्रह किया गया था विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर जानकी पवार के नेतृत्व में विज्ञान संकाय तथा प्रोफ़ेसर छाया चतुर्वेदी के नेतृत्व में गृह विज्ञान संकाय का पैनल गठित किया
जिसके द्वारा आज रसायन विज्ञान गणित जंतु विज्ञान वनस्पति विज्ञान भौतिक विज्ञान तथा गृह विज्ञान का पैनल संपन्न हुआ।
पैनल की संयोजिका प्रोफेसर जानकी पवार तथा प्रोफेसर छाया चतुर्वेदी ने बताया कि स्नातकोत्तर स्तर पर प्रयोगशालाओं की आवश्यकता है जिसे शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा ने कहा कि जल्दी ही महाविद्यालय को शासन द्वारा प्राप्त जमीन की समस्त कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी तथा उस पर विज्ञान संकाय की प्रस्तावित भवन का निर्माण भी कर लिया जाएगा।
डॉ दयाधर दीक्षित ने बताया कि राजधानी के के इस महाविद्यालय में ग्रामीण अंचल से बहुत से छात्र-छात्राएं पढ़ने आती है जिन्हें अब स्नातकोत्तर के लिए दूर तक भटकना नहीं पड़ेगा उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की तरफ से पैनल निरीक्षण समिति के सदस्य डॉ सुमन सिंह गुसाईं तथा अवनीश भट्ट, राकेश सिंह जोगी जी ने समस्त दस्तावेजों के संकलन एवं प्रस्तुतीकरण में विशेष सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर वंदना शर्मा ने संयुक्त पैनल में सम्मिलित प्रोफेसर राजकुमार त्यागी , डॉ अभिषेक गोयल, डॉ मधु थपलियाल, डॉ युवराज , डॉ अरविंद सिंह , तथा डॉ पूजा पालीवाल को विशेष धन्यवाद प्रेषित किया । तथा प्रोफेसर एस सी नौटियाल, डॉ विजेंद्र लिंगवाल डॉ रितु कश्यप , डॉ कविता काला, डॉ डिंपल भट्ट, डॉ पूजा रानी, डॉ शशि बाला उनियाल ,डॉ महेंद्र सिंह पवार डॉ सरिता वर्मा, डॉ श्रुति चौकियाल, डॉ पूजा कुकरेती डॉ अरुण कुमार अग्रवाल डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ दक्षा जोशी, डॉ अनीता चौहान , डॉ सरिता तिवारी ,डॉ शैलेंद्र सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार को विज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर प्रारंभ होने की शुभकामनाएं और बधाई दी।