Wednesday, October 15, 2025

समाचार

रा० महा० बलुवाकोट मे “लोकल पर वोकल” तथा “स्वरोजगार के अवसर” विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

Img 20231230 082122

नवल टाइम्स न्यूज़:  रा०महा० बलुवाकोट मे प्रभारी प्राचार्य डाँ० नवीन कुमार की अध्यक्षता में कैरियर काऊसलिंग सेल की नोडल अधिकारी डाँ० पूर्णिमा विश्वकर्मा द्वारा हस्तशिल्प व स्वरोजगार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कल 29/12/2023 में हुए कार्यशाला में सर्वप्रथम प्राचार्य डाँ० नवीन कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात् डाँ० संदीप कुमार ने उत्तराखण्ड मे स्वरोजगार के अवसर विषय: हस्तशिल्प व कौशल विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से उत्तराखंड के विभिन्न स्थानीय उत्पादों के बारे मे जानकारी व प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यक्रम के अगले चरण मे डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा स्टार्ट अप, स्वरोजगार विषय पर छात्रों को जानकारी प्रदत्त की गयी ।

उन्होने स्वरोजगार को फ्लो चार्ट के माध्यम से समझाया तथा नियोजन व अर्थ के संतुलित विकास माडल को प्रस्तुत किया ।

तथा सतत् एवं निरंतर विकास की अवधारणा को स्वरोजगार व बुनियादी विकास के लिये आवश्यक बताया उन्होने स्वरोजगार के माध्यम से प्रसिद्ध व्यक्तिवों के संदर्भ मे जानकारी प्रदत्त की।

कार्यक्रम का संचालन डाँ० पूर्णिमा विश्वकर्मा व डाँ० नक्षत्र पाठक द्वारा किया गया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन मे प्राचार्य डाँ० नवीन कुमार द्वारा कैरियर काऊसलिंग सैल द्वारा समय पर इस प्रकार के रोजगारपरक कार्यक्रमों को आयोजित करने तथा अपना संपूर्ण सहायता व सहयोग इन कार्यक्रमों मे देने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम मे डाँ० सुधीर जोशी, डाँ० के०एस० राना, श्री ईश्वर सिंह गण्डी, श्रीमती अनीता, श्री मनोज मौजूद रहे।

कार्यक्रम मे मीडिया प्रभारी श्री विकास सिंह द्वारा चित्रांकन और वीडियोग्राफी की गयी।

About The Author