नवल टाइम्स न्यूज़, 02-10-2022 : राजकीय माॅडल महाविद्यालय, मीठीबेरी (हरिद्वार) में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सतेन्द्र कुमार ने महात्मा गांधी श्री लाल बहादुर शास्त्री की चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति देते हुए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
ईशा एवं गुलफाम के द्वारा कविता प्रस्तुत की गई।अंजली एवं अंकिता ने युगल गीत प्रस्तुत किया। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ कुलदीप चौधरी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, और डॉ सुमन पांडेय ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सतेन्द्र कुमार ने आज के अवसर पर महात्मा गांधी को युग प्रवर्तक, युग दृष्टा बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज के समय में भी प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी के प्रिय धुन *राम धुन* का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मी मनराल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ सुनीता बिष्ट एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में शशिधर उनियाल एवं कुलदीप उपस्थित रहे एवं छात्र-छात्राओं में ईशा,पूजा,गुलफाम, दिव्या, नंदकुमार, संदीप, अंकिता, काजल, शुभांगी, मंजिली,शिवानी, आंचल ,प्रवीण आदि उपस्थित रहे।