December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में कैरियर काउंसलिंग एवं सोशल मीडिया के प्रभाव पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित 

Img 20241218 Wa0008

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास, पैठाणी में 16 और 17 दिसंबर को दो दिवसीय कैरियर काउंसलिंग एवं सोशल मीडिया के विद्यार्थी जीवन पर प्रभाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज, जगतेश्वर, पौड़ी गढ़वाल के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के दल के साथ भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन की उपस्थिति में कार्यक्रम के तहत विभिन्न सत्र आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के पहले दिन कैरियर काउंसलिंग सेल के प्रभारी डॉ. सतवीर (प्राध्यापक, बीसीए विभाग) ने कैरियर मार्गदर्शन सत्र में विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

Img 20241218 Wa0006

उन्होंने बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी खाद्य प्रौद्योगिकी और बीएससी गैर-पारंपरिक ऊर्जा जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार ये पाठ्यक्रम वर्तमान प्रतिस्पर्धी दौर में छात्रों के भविष्य को साकार कर सकते हैं।

दूसरे दिन डॉ. सतवीर ने सोशल मीडिया के विद्यार्थी जीवन पर प्रभाव विषय पर प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं के बारे में जानकारी देते हुए अकादमिक जीवन और सोशल मीडिया के बीच संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया। डॉ सतवीर ने छात्रों क़ो सोशल मीडिया क़ो अत्यधिक यूज़ न करने के सलाह भी दी।प्राध्यापक डॉ. खिलाप सिंह ने एंटी ड्रग सेल की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को नशा उन्मूलन हेतु शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के बाद छात्रों को महाविद्यालय का भ्रमण कराया गया, जिसमें स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और बॉटनी प्रयोगशाला विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन ने विद्यार्थियों को ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. आलोक कंडारी, सतीश सिंह, अनूप सिंह और पल्लव नैथानी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने दी।

About The Author