पैठाणी ,दिनांक 20 मार्च 2025: उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से आज राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास, पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के परिसर में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू हो गया है।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश रावत एवं मुख्य अतिथि डॉ. संजेव कुमार, प्रभारी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मजरमहदेव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के फैकल्टी मेंटर डॉ० प्रकाश फोंदणी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

देवभूमि उद्यमिता केंद्र के सयोजक डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा ने इस 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के बीच मे रखी तथा कहा कि रोजगार की संभावनाएं स्वरोजगार से ही पैदा होगी उन्होंने यह भी बताया कि स्टार्टअप एवं उद्यमिता के द्वारा हम अन्य लोगों को भी भविष्य में अपने साथ जोड़कर रोजगार दे सकते हैं।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश रावत ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज के समय में सीमित रोजगार को देखते हुए हमे स्वरोजगार की तरफ रुख अपनाना पढ़ेगा। उन्होंने बहुत उदाहरणो से छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमे ईमानदारी से और अपनी क्षमतानुसार उद्यमिता को अपनाना चाहिए जिससे हम दूसरो को भी रोजगार दे सके। मुख्य अतिथि डॉ. संजेश कुमार ने अपने जीवन की शुरुआत से लेकर वर्तमान तक की उद्यमिता यात्रा एवं अनुभव को विस्तार से छात्र-छात्राओं के समक्ष साझा किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से जिला प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर डॉ० सर्वेंद्र रावत ने छात्र-छात्राओं से वर्तमान समय की मांग क्या है और हम किस-किस क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं, इस विषय पर अपने विचार साझा किये और उन्हें उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। फैकल्टी मेंटर डॉ. प्रकाश फोंदणी ने कहा कि उद्यमिता के लिए आयडिया, समस्या का समाधान, बिजनेस वैल्यू, ब्रांडिंग, फंडिंग, शिक्षा, प्रोडक्ट, आईटी आदि महत्वपूर्ण बिंदु जरूरी है जिनका उपयोग कर हमे भाविष्य में अपनी पहिचान एक अच्छे उद्यमी के रूप में करनी है।

कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि डॉ. चंद्र बल्लभ नैनवाल फैकल्टी मेंटर राजकीय महाविद्यालय माजरा महादेव ने कहा कि उद्यमिता विकसित करने के लिए पांच महत्वपूर्ण मंत्र जैसे ईमानदारी, क्षमता, सुंदरता, बुद्धिमान, धैर्य आदि होने बहुत जरूरी है तब हम अपनें व्यवसाय को बाजार तक पहुंचा सकते है।

इस उद्यमिता विकास कार्यक्रम में राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय पैठाणी एवं राजकीय महाविद्यालय माजरा महादेव के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय उद्यमियों, गणमान्य व्यक्तियों, समाज सेवको, जनप्रतिनिधियों, प्राध्यापको, ऑफिस स्टाप आदि ने बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया और उद्यमिता से संबंधित अपने आइडिया भी शेयर किये।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कल्पना रावत, डॉ. खिलाप सिंह एवं डॉ. उर्वशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा डॉ. सतवीर ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सतीश सिंह सहित आशीष कश्यप, राहुल रावत, अनूप बिष्ट, पल्लभ नैथानी एवं संतोष ने विशेष सहयोग दिया।

About The Author