- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में आयोजित किया गया कैरियर ओरियंटेशन प्रोग्राम
राजकीय महाविद्यालय मालदेवता में आयोजित किया गया ऑनलाइन जॉब ओरियंटेशन प्रोग्राम आज दिनांक 30 सितंबर को राजकीय महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में ऑनलाइन जॉब ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की तरफ से नांदी फाउंडेशन ने आयोजित किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर वंदना शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचल की छात्राओं में परिवेश के कारण आत्मविश्वास की कमी देखी गई है । जबकि उनमें कर्तव्यनिष्ठा कठिन परिश्रम तथा ईमानदारी कूट-कूट कर भरी रहती है और वर्तमान समय में यह कुछ ऐसे गुण है जो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
ऐसा अक्सर देखा गया है कि ग्रामीण अंचल की छात्राएं कम संसाधनों में ही परिवार का प्रबंधन करती हैं यही वह गुण है जो किसी भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान को ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।
प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से छात्राओं में एक नये आत्मविश्वास को प्रेरित करेगा तथा छात्राओं के लिये रोजगार के नये अवसर का निर्माण करेगा।
कार्यक्रम के संयोजक डा दयाधर दीक्षित ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रुप से छात्राओं के लिए आयोजित किया गया जिसमे महाविद्यालय की 55 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम में छात्राओं में विषय की जानकारी के साथ-साथ आत्मविश्वास का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
डॉ दीक्षित ने बताया कि जब हमारे ऊपर किसी संस्था किसी कंपनी अथवा किसी व्यवसाय की जिम्मेदारी होती है तो यह बहुत जरूरी है कि हमारे सभी निर्णय आत्मविश्वास से पूर्ण हो । संदेह में लिए गए निर्णय कभी भी किसी संस्था या व्यवसाय को ऊंचाई तक नहीं पहुंचा सकते ।
इस अवसर पर नांदी फाउंडेशन की ट्रेनर श्रीमती पल्लवी शर्मा ने कहा कि हममें से प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से भिन्न है तथा सभी में कुछ विशेष गुण है इसलिए हमें अपनी तुलना दूसरों से नहीं करनी चाहिए तथा अपने गुणों पर भरोसा करना चाहिए तभी हमारे निर्णय आत्मविश्वास से पूर्ण होंगे और हम सफलता की नयी ऊंचाइयों को छू सकेंगे।
इस अवसर पर महिंद्रा प्राइड क्लास रूम के राज्य प्रमुख श्री अक्षय कुमार ने कहा कि हम समय-समय पर जॉब ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करते हैं तथा छात्र छात्राओं की अभिरुचि एवं क्षमता के अनुसार विभिन्न रोजगार से संबंधित कंपनियों का रोजगार मेला भी आयोजित करते हैं ।
ग्रामीण अंचल के छात्राओं को उचित रोजगार उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय मालदेवता में आगामी नवंबर माह में ऑफलाइन कैरियर ओरियंटेशन प्रोग्राम किया जाएगा तथा कैंपस सिलेक्शन के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे
उक्त कार्यक्रम में डॉ ज्योति खरे डॉ पूजा कुकरेती डॉ महेंद्र सिंह पवार डॉ श्रुति चौकियाल डॉ शैलेंद्र सिंह डॉ अवनीश भट्ट डॉ आशुतोष मिश्रा सहित बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी पायल कुमारी साक्षी कुमारी काम्या कुमारी शिवानी थपलियाल कुमारी अंशिका जोशी मारी मीनाक्षी सहित अन्य छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया