एनटी न्यूज़ (नवल टाइम्स न्यूज़),24 सितम्बर 2022:  राजकीय महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया

इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर वंदना शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर से स्थानीय गांव मालदेवता में जागरूकता रैली निकाली गई। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकार डॉ मंजू कोगियाल एवम डॉ सुमन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम करवाया गया।

इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस पर एक विचार संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया की जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता नौटियाल ने की।

वर्तमान सेवा योजना यूनिट द्वारा पूर्व कार्यक्रम अधिकारी को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता नौटियाल द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों एवं अपने अनुभव को छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवी ओके मध्य सांझा किया गया।

इसके साथ ही महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो सुरेश चंद्र नौटियाल एवं प्रोफेसर महेंद्र सिंह पवार जी द्वारा भी छात्र छात्राओं को एन.एस.एस के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई ।अंत में वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कोगियल द्वारा नव प्रवेशित स्वयंसेवियो को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एवं उद्देश्यों के विषय में जानकारी देते हुए भविष्य में महाविद्यालय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।

उक्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह गुसाईं द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महती भूमिका है।

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक डॉ अनीता चौहान, डॉ, सविता वर्मा , डॉ रितु कश्यप , डॉ कविता काला, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ दया धर दीक्षित, डॉ डिंपल भट्ट, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ रेखा चमोली, डॉ शशि वाला उनियाल , डॉ श्रुति चौकियाल, डॉ लीना रावत, डॉ पूजा डॉ रश्मि नौटियाल, सोनिया तथा मंजू मेहता आदि उपस्थित थे साथ ही साथ छात्र-छात्राओं में पूर्व स्वयंसेवी शशांक, सुरक्षा, महक, महिमा , साहिल, दिवांशु, सुमित कुमार, खुशबू, आर्यन पवन, हिमश्रेष्ठ, युवराज इत्यादि