October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा0 महाविद्यालय अगरोड़ा में हुआ ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

जीतिन चावला एनटीन्यूज़: शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे आज विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओ के लिए ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल ने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियो को अपने रूचि के अनुसार ही विषयो का चयन करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिंदगी मे सफलता प्राप्त करने के लिए सही समय पर सही कैरियर का चुनाव करना आवश्यक है। विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य के लिए समय-समय पर कैरियर काउंसलिंग का होना भी जरूरी है।

इस कार्यक्रम मे कैरियर काउंसलिंग समिति के संयोजक एवं गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० अजय कुमार ने अपने व्याख्यान मे छात्र-छात्राओ को दैनिक जीवन मे गणित विषय की उपयोगिता के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।

भौतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ० अमित कुमार सिंह द्वारा भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में जॉब की संभावना के बारे में चर्चा की गई। डॉ० राकेश रतूड़ी सहायक प्राध्यापक रसायन विज्ञान ने छात्र-छात्राओं को रसायन विज्ञान के महत्व तथा रसायन विज्ञान के क्षेत्र मे संभावित कैरियर के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। अपने व्याख्यान मे बबीता बंटवाण (सहायक प्राध्यापिका जंतु विज्ञान) ने छात्र-छात्राओ को जंतु विज्ञान के क्षेत्र मे कैरियर विषय पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउंसलिंग समिति के सदस्य एवं वनस्पति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ० भरत गिरी गोसाई द्वारा किया गया। उनके द्वारा विद्यार्थियो को वनस्पति विज्ञान मे रोजगार के अवसरो, शोध तथा विज्ञान के क्षेत्र मे मिलने वाले फेलोशिप के बारे मे विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इस ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम मे बी०एस-सी० द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

About The Author