संजीव शर्मा एनटीन्यूज़: राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में वर्तमान शिक्षण सत्र का विधिवत एवं परम्परागत आग़ाज़ आज दिनांक 11/10/2021 को एक नयी परम्परा के साथ हुआ।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अर्चना गौतम ने नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं का महाविद्यालय के प्रथम आगमन पर स्वागत किया। प्राचार्या महोदया के द्वारा आज महाविद्यालय के सभागार में नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं के लिए एक ऑनलाइन कौशल प्रशिक्षण व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक साथियों के साथ ,सभी कर्मचारीगण एवं अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

“सॉफ़्ट स्किल”विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर,रूरकी (हरिद्वार)के अंग्रेज़ी विभाग में कार्यरत डॉ० मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा दिया गया।

अपने इस कौशल प्रशिक्षण व्याख्यान में डॉ० गुप्ता ने बताया की किस प्रकार उचित व्यवहार एवं ज्ञान तथा उचित स्थान पर इस ज्ञान एवं स्थान का उचित प्रयोग आपके भविष्य एवं जीवन को नयी दिशा एवं सफलता प्रदान कर सकता है। अपने व्याख्यान के माध्यम से ही डॉ० गुप्ता ने श्रोताओं के प्रश्नों का उचित एवं यथासंभव समाधान भी किया।साथ ही अनेक सफल एवं युवाओं के रोल माडल के रूप में प्रख्यात महापुरुषों एवं महान विभूतियों के उदाहरण के द्वारा जीवन में “सॉफ़्ट स्किल” के अनुप्रयोग एवं व्यवहार परिवर्तन को स्पष्ट किया गया।

कार्यक्रम के समापन के समय प्राचार्या प्रो गौतम के द्वारा अतिथि वक़्ता डॉ० गुप्ता का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया साथ ही इस कार्यक्रम में अपना अप्रतिम योगदान देने हेतु सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० मनोज कुमार, डॉ० ब्रीश कुमार, डॉ०संदीप कुमार, डॉ० परमानंद चौहान, डॉ०दिनेश चंद्रा, डॉ०मधु बाला ज़ुवाठा,डॉ० चतर सिंह,श्रीमती रेशमा विष्ट,विनोद कुमार,सुशील चन्द आदि ने सराहनीय योगदान दिया।