संजीव शर्मा एनटीन्यूज़: आज दिनांक 11-11-2021 उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस महोत्सव के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर में उत्तराखंड राज्य स्थापना-एक परिकल्पना विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार गुप्ता ने किया, तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता के संयोजक भी डॉ मुकेश कुमार गुप्ता रहे, वाद-विवाद प्रतियोगिता में शारिक उम्मे रोमान फारूख मुर्शलीन आशिफ आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.
वाद-विवाद प्रतियोगिता में श्रीमती मंजू अग्रवाल, डॉ गिरिराज सिंह, व श्री प्रवेश के. तिरपाठी ने जज की भूमिका निभाई.
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शारिक बी.ए.तृतीय वर्ष, दिवतीय स्थान पर फारूख बी.ए. प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर आरिफ व मुर्शलीन बी.ए. तृतीय वर्ष रहे.
इस अवसर पर संयोजक डॉ मुकेश कुमार गुप्ता, श्रीमती मंजू अग्रवाल, डॉ गिरिराज सिंह, व श्री प्रवेश के. त्रिपाठी , श्रीमती पूनम व एम.पी सिंह ने उत्तराखंड राज्य स्थापना-एक परिकल्पना वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय पर विचार रखते हुए छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के लिए जलपान व्यववस्था का आयोजन किया गया, वाद विवाद प्रतियोगिता का समापन डॉ मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा किया |