हरिद्वार: रुड़की में दिल्ली रोड स्थित जस्टिस डा. नागेंद्र सिंह लाइब्रेरी में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह एवं स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया।
जस्टिस डा. नागेंद्र सिंह लाइब्रेरी के संस्थापक डा. आर्य भूषण गर्ग की स्मृति में आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
साथ ही छात्र सात्राओं जीवन में कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने और पुस्तकालय का अधिकाधिक प्रयोग करने को प्रेरित किया गया।
दिल्ली रोड स्थित जस्टिस डा. नागेंद्र सिंह लाइब्रेरी में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह एवं स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
जस्टिस डॉ. नागेंद्र सिंह लाइब्रेरी के निदेशक डॉ पीयूष कुमार ने बताया कि जस्टिस डॉक्टर नागेंद्र सिंह लाइब्रेरी के संस्थापक स्वर्गीय डॉ आर्यभूषण गर्ग की 97 वे जन्म दिवस के अवसर पर हर क्षेत्र में निरंतर सतर्कता की कमी के कारण भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं है — चुनौतियां और समाधान” नामक विषय पर “चतुर्थ राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता — 2024” का आयोजन किया गया था।
जिसमें उत्तराखंड राज्य 13 जिलों के राजकीय और स्ववित्तपोषित स्नातक और स्नातकोत्तर महाविद्यालयो और संस्थाओं से स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालययों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की ।
इसमें प्रथम स्थान आराध्या मिश्रा , प्रियांशीका,अक्षिता ने क्रमश प्रथम , द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में हल्द्वानी , चमोली , रामनगर , रुद्रप्रयाग , हरिद्वार से आए छात्र-छात्राओं को चतुर्थ , पंचम व संतावना पुरस्कार भी प्रदान किए गए ।
दिल्ली रोड स्थित जस्टिस डॉ. नागेंद्र सिंह लाइब्रेरी में रविवार को आयोजित पुरस्कार वितरण व स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एवं रिसोर्सेस एंड एल्यूमिनी अफेयर्स के डीन डॉक्टर राहुल देव गर्ग उपस्थित रहे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपनी विवेक से जो कार्य करें और जो उद्देश्य चुने उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करें इस दौरान पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करें क्योंकि एक अच्छे विद्यार्थी को पुस्तकालय और पुस्तके ही सही दिशा निर्देश दे सकते हैं इसके साथ ही आलोचनात्मक और तथ्यों के आधार पर अपने उद्देश्य को अपने जीवन में प्राप्त करने का ईमानदारी से प्रयास करें l
जस्टिस डॉ. नागेंद्र सिंह लाइब्रेरी में विशिष्ठ अतिथि माननीय न्यायधीश प्रशांत जोशी एचoजेoएसo जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार ने कहा कि चतुर्थ राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन बहुत अच्छा शैक्षिक प्रयास है इस का उद्देश्य पूरे राज्य में छात्र-छात्राओं के लिए और उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व के पूर्ण विकास के लिये महत्वपूर्ण है यह क्रियात्मक और रचनात्मक गुणों को बढ़ावा देने में कारगर साबित होता है।
इन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने से छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म अपनी योग्यता और लेखन क्षमता को दिखाने का मिलता है और उनमें एक अच्छी प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है l
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉo सूर्य प्रकाश अग्रवाल डी लिटृ पूर्व प्राचार्य सनातन धर्म कॉलेज मुजफ्फरनगर डॉo अनुपमा गर्ग प्राचार्य श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुड़की डॉo अंजु शर्मा हिन्दी विभाग हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज हरिद्वार डॉo योजना गुप्ता सिंगापुर डॉ पीयूष कुमार ने निभाई l
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ अनुपमा गर्ग प्राचार्य श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र पीजी महिला महाविद्यालय ने भी विचार रखते हुए कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चों का मानसिक विकास होता है कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजू शर्मा ने किया।
कार्यक्रम मे विजेता प्रतिभागियों और उनके माता पिता एवं डॉ अंजू शर्मा , अनीस , संदीप कुमार, सुभाष कुमार आदि उपस्थित रहे।
Mensuration
Motion
Electricity
Exponent and power