January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल की को-पायलट्स द्वारा सेनेटरी पैड वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार, 30 अगस्त 2025: रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल की को-पायलट्स (एन्स) ने आज राजकीय इंटर कॉलेज, बीएचईएल हरिद्वार में सेनेटरी पैड वितरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। यह वितरण रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल की फर्स्ट लेडी श्रीमती रेनू चुघ के साथ एन्स नीलिमा नाथ, नीलम तोमर, शालिनी गुप्ता, राधा, डॉ. निलिशा शर्मा और नेहा चोपड़ा द्वारा किया गया। इसमें डॉ. पंकज वशिष्ठ, ममता चतुर्वेदी तथा विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ ने भी सहयोग किया।

इस अवसर पर डॉ. निलिशा शर्मा ने छात्राओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और मासिक धर्म संबंधी जागरूकता पर मार्गदर्शन दिया, जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने का संदेश मिला।

कार्यक्रम को विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं ने अत्यंत सराहा। यह आयोजन रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल की समाज सेवा, महिला स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

About The Author