Wednesday, September 17, 2025

समाचार

रोडवेज बस अड्डे के पास पीछा कर रही पुलिस पर बदमाश की फायरिंग से दारोगा घायल, बदमाश फरार

हरिद्वार:  शनिवार शाम के समय रोडवेज बस अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब हरियाणा पुलिस पीछा कर रही, एक फरार बदमाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी।

बदमाश की गोली हरियाणा पुलिस के दारोगा सुरेंद्र प्रकाश को लगी और मौके पर भगदड़ मच गई। गोली दारोगा की कोहनी में लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, बदमाश हरियाणा के एक पुलिस अधीक्षक को फोन पर धमकी देने के मामले में वांछित चल रहा है। जींद पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह हरिद्वार आया हुआ है।

इसके बाद टीम ने रोडवेज बस अड्डे पर उसे घेर लिया। अचानक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर पुलिस पर गोली चला दी और अफरातफरी के बीच मौके से फरार हो गया। बदमाश के हाथ में सिल्वर कलर की की पिस्टल थी।

फरार होकर बदमाश राही होटल की गली में भगा, जहां पुलिस ने उसे घेर लिया, किंतु बदमाश वहां भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। पुलिस सघन कांबिंग अभियान चलाया। पूरे बस अड्डे और आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है। साथ ही, बदमाश की धरपकड़ के लिए शहर में चौक-चौराहों पर नाकेबंदी भी कर दी गई है।

About The Author