• प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपालपानी में चौथे दिन के कार्यक्रम में लीडर ऑफ द कोर्स प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ए एल टी रोवर ने उप राष्ट्रपति अवार्ड कंपटीशन की दी जानकारी

17 नवंबर से 23 नवंबर तक चलने वाला प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपालपानी में स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन के एडवांस कैंप तथा रोवर रेंजर लीडर के बेसिक कैंप के साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को रोवर रेंजर के बारे में असिस्टेंट एलओसी मंगल सिंह गढ़वाल द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की डिटेल में जानकारी दी ।

वहीं दूसरी ओर असिस्टेंट एलओसी रेंजर श्रीमती गायत्री साहू ने कैंपिंग लाइफ से प्रतिभागियों को अवगत कराया
रोवर के एलओसी प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार द्वारा
उप राष्ट्रपति अवार्ड कंपटीशन जोकि रोवर रेंजर के लिए एक बहुत बड़ा अवार्ड होता है से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि इसमें तीन तीन ग्रुप होते हैं और अलग-अलग ग्रुप के माध्यम से अलग-अलग कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरा करना होता है 10 माह के बाद प्रोजेक्ट जमा करना होता है फिर इसको पैनल के द्वारा मूल्यांकन किया जाता है और फिर 1 साल के अंदर विजई टीम रोवर रेंजर को यह इनाम उपराष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किया जाता है।

इस अवसर पर प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री बिष्ट जी तथा प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त श्री नेगी जी उपस्थित थे उपस्थित ट्रेनिंग लेने वाले प्रतिभागियों में मालदेवता डिग्री कॉलेज से डॉक्टर दया धर दीक्षित, कामद डिग्री कॉलेज से डॉक्टर जय हरी श्रीवास्तव, पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज से डॉक्टर जगदीश सिंह, डॉल्फिन कॉलेज से डॉ वीरेंद्र कुमार, कोटद्वार कॉलेज से डॉक्टर नवरत्न, रुद्रपुर कॉलेज से केशव सिधाना ,हल्दी चोड कॉलेज से डॉक्टर हेमचंद्र तथा रेंजर में कामद कॉलेज से डॉक्टर प्रवीण, पिथौरागढ़ कॉलेज से डॉक्टर तनुजा, हरिद्वार से साक्षी, हल्दी चोड डिग्री कॉलेज से डॉक्टर गीता, देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज से आराधना शर्मा, हरिद्वार से साक्षी मेहता, बिना भंडारी बेसिक रोवर रेंजर लीडर इस ट्रेनिंग को प्राप्त कर रहे हैं ।

About The Author