Thursday, October 16, 2025

समाचार

लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरा नगर की मासिक बैठक मयूर कंपलेक्स इंदिरानगर में संपन्न

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरा नगर की मासिक बैठक मयूर कंपलेक्स इंदिरानगर में संपन्न हुई

जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने की. जिसमें निम्न बिंदु पर सहमति की गईं

इंदिरा नगर बैठक में सर्वसम्मति से तय किये गए प्रमुख बिंदु:-

1. अक्टूबर माह से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रत्येक व्यापारी को संगठन द्वारा 2 लाख की दुर्घटना सुरक्षा एवं उसके प्रतिष्ठान का प्रमाण पत्र दिया जायेगा..

2. विगत दिनों में आपराधिक प्रवति के व्यक्तियों ने हमारे व्यापारी भाइयों पर जो हमले किये है उसके लिए संगठन के कुछ पदाधिकारी हमारे साथ तत्पर रहे है उस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसलिए व्यापारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में व्यापारी पुलिस सुरक्षा बैठक का आयोजन मयूर काम्प्लेक्स, इंदिरा नगर में किया जायेगा.

3. प्राइम प्लाजा/सुख काम्प्लेक्स & मुंशी पुलिया चौराहे के आस पास जो अतिक्रमण हो रहा है उसके लिए संगठन द्वारा हाई कोर्ट में जन याचिका डालने निश्चय किया गया है.

4. संगठन के द्वारा मेडिकल चेकअप शिविर का भी आयोजन किया जाएगा..जिसमें सभी मध्यम वर्ग के व्यक्तियों को योग्य डॉक्टरों के द्वारा निशुल्क परामर्श एवं ब्लड टेस्टिंग की जाएगी

बैठक में सर्वसम्मति से इंदिरा नगर संरक्षक जितेंद्र सिंह को अवध सम्मान से सम्मानित किया गया पदाधिकारी द्वारा उनका शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया.

बैठक में इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बताया कि आदर्श व्यापारी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल आगामी फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर व्यापारियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की समस्या को लेकर डीसीपी ईस्ट लखनऊ कमिश्नरेट से उनके कार्यालय में मिला, उनको आगामी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने एवं समुचित पुलिस पिकेट उपलब्ध कराकर व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया.

डीसीपी ईस्ट ने आश्वासन दिया की अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में मयूर कंपलेक्स इंदिरानगर में व्यापारी सुरक्षा बैठक का आयोजन में अपने पुलिस दल के साथ अवश्य उपस्थित रहेंगे..

बैठक में संरक्षक देवी शरण त्रिपाठी संरक्षक अनुज चौधरी,सचिव सुनील रावत, शरद मेहरोत्रा,सुगामऊ इकाई अध्यक्ष यशपाल सिंह थापा जी हरिहर नगर इकाई अध्यक्ष पंकज नेगी,उप सचिव आशुतोष अवधवाल प्रतिबिंब गुप्ता,सितांशु सोनकर, प्राइम प्लाजा से मनजीत सिंह,मयूर परिसर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विवेकानंद दुबे सचिव विवेक सचदेवा कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, प्रचार मंत्री अजीत अग्रवाल हाई कोर्ट अधिवक्ता एडवोकेट राजेश विद्यार्थी आदि व्यापारीगण मौजूद रहे..

About The Author