October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की प्रदेश विधि सलाहकार मनोनीत, अधिवक्ता प्रकोष्ठ का भी किया गठन

लखनऊ,यूपी: आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन, केन्द्रीय कार्यालय सुख कॉम्प्लेक्स, मुंशी पुलिया, इंद्रानगर में किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि हाइकोर्ट के सब रजिस्टार महेंद भीष्म जी रहे और विशिष्ट अतिथि आवकारी अधिकारी पी के गिरी साहब रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने की।

समारोह में सर्व सम्मति से आज सुनिधि चौधरी जी को प्रदेश विधि सलाहकार के पद पर मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा बताया गया कि आगामी वर्ष में व्यापारियों की मूल भूत समस्याओं के लिए अधिवक्ताओं की मदद से सरकार से सीधे व्यापारियों की लड़ाई लड़ी जायेगी।
बैठक में अधिवक्ता प्रकोष्ठ का भी गठन भी किया गया, जिसमें शीघ्र से शीघ्र 51 अधिवक्ताओं की कार्यकारणी भी बनाई जाएगी
जिससे प्रदेश में व्यापारियों के उत्पीड़न को रोका जा सके।

संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर 1100 भोजन पैकेट का वितरण भी मुंशी पुलिया चौराहे पर किया गया।
अंत में इन्दिरा नगर इकाई अध्यक्ष आकाश अग्रवाल द्वारा सम्मानित व्यापारी बंधुओं को शाल एवं मोमेंटो & सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ के निलेश सिंह
संदीप श्रीवास्तव, योगेश कुमार, सतेंद्र मिश्रा, केके शुक्ला, एड मारिया , रिंकी शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष निशांत दुबे,प्रवीण श्रीवास्तव, सुनील रावत, शरद मेहरोत्रा, सितांशु सोनकर, अरुण मिश्र, प्रीतम गुप्ता, आशुतोष अवधवाल, धीरज गिरिहार, ओम प्रकाश शुक्ला, अक्षत कुमार, शुभम मिश्रा , नवल किशोर त्रिपाठी आदि सैकड़ों व्यापारीगण एवं अधिवक्ता जी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

About The Author