January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

लखनऊ: आर्दश व्यापारी एसोसिएशन ने विधायक विनय वर्मा जी से की शिष्टाचार भेंट

Img 20241009 Wa0017

लखनऊ: आर्दश व्यापारी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल स्वर्णकार समाज के गौरव सोहरतगण सिदार्थ नगर के विधायक मा0 विनय वर्मा जी से वीवीआईपी नैमिषारन्य गेस्ट हाउस में संरक्षक श्री कमलेश रस्तोगी जी के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट करने गया।

माननीय विनय वर्मा विधायक जी को ऊ0 प्र0 विधान सभा की यातायात स्थाई समिति के स्थायी सदस्य बनाए जाने पर व्यापारी बन्धुओं ने शुभकामनायें प्रेषित की ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी एवम इन्दिरा नगर इकाई अध्यक्ष आकाश अग्रवाल & गौरव श्रीवास्तव जी ने अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी एवम इन्दिरा नगर इकाई अध्यक्ष आकाश अग्रवाल जी एवम पदाधिकारी गण द्वारा विजय दशमी के पावन पर्व 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विशाल “व्यापारी सम्मान समारोह” में उन्हे आमंत्रित किया गया।

माननीय विधायक जी ने निमंत्रण पत्र स्वीकार करते हुए सहमति प्रदान की एवम ये आश्वासन दिया कि वह प्रत्येक वर्ग के व्यापारी के साथ सदैव तत्पर हैं।

इस अवसर पर हरीश वर्मा जी,संगीतकार एवम टीवी कलाकर रवि चंचल जी एवम अतुल श्रीवास्तव जी एवम राहुल चौहान जी मौजूद रहे….

About The Author