लखनऊ:  इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल के कार्यालय मयूर कम्प्लेक्स में रामचरितमानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट सुनिधि चौधरी रहीं।

आयोजन में इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल द्वारा सभी व्यापारियों को चन्दन से तिलक किया गया और सचिव शरद मेहरोत्रा द्वारा सभी को पटका पहनाया गया। संगीतमय पाठ के बाद महा आरती व महाप्रसाद के वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

मौके पर वरिष्ठ व्यापारी राकेश गुप्ता ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर से पार हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं।सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।

विश्व के कल्याण की भावना से इंदिरा नगर सुन्दरकाण्ड मण्डली द्वारा यह पाठन पिछले 35 वर्षों से निः शुल्क किया जा रहा है।

इस अवसर पर संरक्षक जीतेन्द्र सिंह, प्रीतम गुप्ता, सचिव सुनील रावत, उप सचिव आशुतोष अवधवाल,सितंशु सोनकर,प्रतिबिम्ब गुप्ता,मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जायसवाल, सुगामउ अध्यक्ष यशपाल सिंह ‘थापा जी’, मयूर वैल्फायर सोसायटी के अध्यक्ष विवेकानंद दुबे, सचिव विवेक सचदेवा, इन्वेस्ट सल्यूशन अलीगंज के मानव जौहरी,अरुण दूबे, डॉक्टर सपन अस्थाना, रविन्द्र जायसवाल, पुनीत जनरल स्टोर, सचिन वैनर्जी, रश्मी दुबे, सुनीता पाल, सोनू कुमार, इन्द्रेश वार्ष्णेय, एडवोकेट विद्यार्थी, एकांश श्रीवास्तव, विधिक सदस्य अनिल रस्तोगी, अजीत अग्रवाल समेत अनेक व्यापारी तथा सनातनी मौजूद रहे।

About The Author