यूपी:  लखनऊ के इन्दिरा नगर चांदन रोड पर दर्शया ब्रेकर्स के भव्य उद्घाटन के अवसर पर व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप Chaat king India के चेयरमैन श्री हरदयाल मौर्या बाबू जी & आदर्श व्यापारी एसोसिएशन लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी भैया जी & 173 पूर्वी विधानसभा के विधायक ओ पी श्रीवास्तव जी रहे।

जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत समाचार के एस्टेट हेड वीरेंद सिंह जी & समाजसेवी राजेश पांडेय जी & विधि सलाहकार एडवोकेट सुनिधि चौधरी जी & सीनियर हाइ कॉर्ट अधिवक्ता सतेंद्र मिश्रा जी & इन्दिरा नगर इकाई के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल जी रहे।

व्यापारी सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी & समाजसेवी राजेश पांडेय जी ने की।

व्यापारी सम्मान समारोह में अनुज चौधरी जी ने संरक्षक जीतेंद्र सिंह जी, प्रीतम गुप्ता जी, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रघुवीर सिंह जी,सचिव सुनील रावत जी सचिव शरद मेहरोत्रा जी, उप सचिव प्रतिबिंब गुप्ता, आशुतोष अवधवाल, प्रचार मंत्री यशपाल सिंह जी सभी का माल्यार्पण किया और उनको पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद रामकुमार वर्मा जी, संगीता चौधरी, दृष्टा चौधरी, जागृति कुमारी,शेखर श्रीवास्तव, रजनीश पाण्डे, मंजीत सिंह, अमित कुमार, विकास यादव, विकास चौधरी आदि व्यापारी बंधु मौजूद रहे।

About The Author