October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

लखनऊ: श्री रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के स्थापना दिवस के शुभ पावन पर्व पर भंडारे का आयोजन

लखनऊ, यूपी: आज श्री रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के स्थापना दिवस के शुभ पावन पर्व पर अखंड रामायण पाठ का तथा भंडारे का आयोजन फरीदी नगर, रुद्र विहार कालोनी ,इन्दिरा नगर, लखनऊ में किया गया।

हनुमान मंदिर में 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।जिसका समापन कल 22 जनवरी 2025 को हुआ ।उसके उपरान्त प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन किया गया।

आयोजन में मंदिर समिति तथा आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी गण और भक्तगण शामिल हुए।

मंगलवार से शुरू हुआ यह अखंड रामायण पाठ बुधवार सुबह 12 बजे तक चला।

मंदिर के आयोजन समिति के संरक्षक राकेश गुप्ता जी ने बताया कि शहर के साथ साथ देश और विश्व की सुख शांति की कामना करते हुए हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी इन्दिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बताया कि रामायण पाठ से इन्दिरा नगर के वातावरण में दिव्य शक्ति का वास होगा। जिससे प्रभु श्रीराम और हनुमान की कृपा से शहर में आने वाली मुसीबत से लोगों को निजात मिलेगी और क्षेत्र में खुशहाली का वास होगा।

सुबह से ही श्रद्धालु गण मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने आते जाते रहे।

जिसमें आयोजन समिति के राकेश गुप्ता, मनोज मिश्रा, अजय बिहारी लाल, संदीप वर्मा, भीमा प्रसाद यादव, प्रवीण खरे, शिवंशी मिश्रा, अमित मिश्रा, सुरेश मिश्रा, प्रदीप यादव, रजनीश अवस्थी, नागेशराज , प्रतिबिंब गुप्ता, कुमारअमित, विकास यादव, शरद मेहरोत्रा, सुनील रावत, आशुतोष अवधवाल, प्रीतम गुप्ता, प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट सुनिधि चौधरी , सुनीता सिंह, सुधांशु शेखर सक्सेना,आदि भक्तगणों की गरिमामई उपस्थिति रही।

About The Author