ब्यूरो, नवल टाइम्स न्यूज़ लखनऊ: कल आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की बैठक इन्दिरा नगर कार्यालय मयूर कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई। जिसकी मुख्य अतिथि प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट सुनिधि चौधरी रहीं एवं बैठक की अध्यक्षता संरक्षक प्रीतम गुप्ता ने की ।
बैठक में लर्निंग ट्यूटोरियल विकास जैसवाल ,वेव डिजाइन इंस्टीट्यूट अक्षत कुमार ,आचार्य गणेश तिवारी, ब्यूटी पार्लर की प्रोपराइटर रश्मि दुबे,हाइकोर्ट लखनऊ बेंच के अधिवक्ता हरिनाथ सिंह ,रियल स्टेट के कारोबारी अरविंद वर्मा (के के) को सदस्यता अभियान के अंतर्गत शामिल किया गया
बैठक में इन्दिरा नगर इकाई अध्यक्ष आकाश अग्रवाल द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सभी का स्वागत किया गया।
उसके उपरान्त पदाधिकारी बंधुओं के द्वारा मनोनयन पत्र दिए गए..
प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा आदर्श व्यापारी एसोसिएशन पूरे उत्तर प्रदेश व्यापारी बंधुओं के हित के लिए सदैव तत्पर रहती है।उन्होंने जिला अधिकारी से मांग की है कि लखनऊ के प्रमुख बाजारों में ई रिक्शा से लग रहे जाम को नियंत्रण किया जाय जिससे व्यापारी बंधुओं को व्यापार करने में आसानी रहे।
इस अवसर पर विधिक सलाहकार एडवोकेट सतेंद्र मिश्रा ,सचिव अविनाश जैसवाल , सचिव सुनील रावत,सचिव शरद मेहरोत्रा, आशुतोष अवधवाल आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।