नवल टाइम्स न्यूज़: एक नवविवाहिता जो कि अपने पति के साथ घूमने आई थी गंगा घाट पर वीडियो कॉल करते हुए अचानक गायब हो गई थी जिससे हड़कंप मच गया बाद में पता चला कि उक्त महिला अपने मायके पहुंच गई।

बता दें कि पति संग योगनगरी घूमने आई जो विवाहिता बीते शनिवार गंगा तट से अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। डूबने की आशंका में जिसे स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम गंगा में तलाशती रही, वह नाटकीय तरीके से अपने मायके पहुंच गई।

इस बात की जानकारी विवाहिता के पिता ने थाना मुनिकी रेती पुलिस को दी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी एक नवदम्पत्ति (हिमांशु, नदिनी) जिनकी शादी इसी साल बीते फरवरी में हुई थी बीते शनिवार ऋषिकेश घूमने आए थे।

जहां वह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शिवपुरी गंगा तट पर बने कैम्प में रुके थे। इसके बाद नंदिनी शनिवार की देर रात गंगा तट से विडियो कॉल पर बात करते हुए अचानक लापता हो गई थी।

नवविवाहिता के यूं अचानक लापता हो जाने से होटल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। काफी तलाशने पर भी जब उसका पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची मुनिकी रेती पुलिस ने नंदिनी के गंगा में डूबने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ टीम की मदद गंगा में सर्च ऑपरेशन भी चलाया किन्तु उसका कहीं पता नहीं चल सका।

जब इस बात की जानकारी नदिनी के पति हिमांशु ने अपने परिवार व ससुराल वालों को दी, तो हिमांशु के बड़े भाई विक्रम पचौरी, नंदनी के पिता बृजमोहन दिक्षित, उसके मामा व अन्य लोग सोमवार की सुबह ऋषिकेश पहुंचे। सभी लोग गंगा तट पर उसे तलाश रहे थे। इसी बीच अचानक नंदिनी के पिता के मोबाइल पर उनके घर से फोन आया कि नंदिनी सकुशल अपने मायके पहुंच गई है।

नाटकीय अंदाज में नदिनी के लापता होने व सीधे फिरोजाबाद अपने मायके पहुंच जाने को लेकर सभी लोग सकते में आ गए कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? आखिर ऐसा क्या हुआ कि नंदिनी अपने पति को बिना बताए सब सामान छोड़कर यूं अपने मायके चली गई। हालांकि इन सवालों का जवाब तो नदिनी ही दे सकती है। बहरहाल नंदनी के पिता बृजमोहन दीक्षित ने पुलिस को लिखित तौर पर दिया कि उनकी पुत्री सकुशल अपने मायके देवकी खेड़ा तहसील बला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश पहुंच गई है। उन्हें अब कोई कार्यवाही नहीं करनी है।

About The Author