Tuesday, October 14, 2025

समाचार

वन्यजीव पर्यावरण और प्रकृति की अमूल्य धरोहर- वन मंत्री सुबोध उनियाल

डीपी उनियाल,  गजा :  उत्तराखण्ड सरकार के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने लच्छीवाला मे वन विभाग द्वारा आयोजित वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि वन्यजीव पर्यावरण और प्रकृति की अमूल्य धरोहर हैं, उनका संरक्षण और संवर्धन प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

वनमंत्री ने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन योजना के तहत रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन, सौर ऊर्जा चालित बाड़ों की स्थापना, राहत मुआवजा, प्रक्रिया को तेज करना और जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन जैसी ठोस पहलें सक्रिय रूप से चल रही हैंं।

साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि वन्यजीव और मानव संघर्ष मे जनहानि होने पर मुआवजा अब 6 लाख से बढाकर 10 लाख रुपये किया जायेगा, कहा कि ” हम किसी भी क्षति या कमी को पूरी तो नहीं कर सकते हैं लेकिन सरकार की ओर से यह पहल प्रभावित परिवार के लिए राहत का माध्यम बनेगी।

कार्यक्रम में वन्यजीवों का रेस्क्यू करने वाले और इस क्षेत्र में निरंतर कार्यरत वन विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक ब‌जभूषण गैरोला, व वन विभाग के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About The Author