हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार बृजेन्द्र “हर्ष” का पतंजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी ने उनके दो काव्य संग्रहों “प्रवाह माधुरी” और “गीत गंधा” का विमोचन किया।

इस दौरान आचार्य बालकृष्ण जी ने श्री “हर्ष” को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। श्री “हर्ष” ने आचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त कर उनका आभार व्यक्त किया।

यह कार्यक्रम पतंजलि योग पीठ के कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री बृजेन्द्र ‘हर्ष’ भी भावुक हो गये।

About The Author