Wednesday, October 15, 2025

समाचार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने दिये अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही के निर्देश

Img 20240730 Wa0058
  • हरिद्वार पुलिस द्वारा की गयी अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाहीं
  • छापेमारी से अवैध खनन माफियायों मे हड़कंप

दिनांक 30.07.2024 : SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।

अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 06 टैक्टर को सीज किया गया व 01 टैक्टर का ₹1000/- का नगद चालान किया गया।

अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

सीज वाहनो का विवरण
1-वाहन संख्या यूके 17 एफ-6197 –टैक्टर महिन्द्रा
2- वाहन संख्या यूके 08 बीसी-9755 –टैक्टर महिन्द्रा
3-वाहन संख्या यूके 17 एस-1740 –टैक्टर स्वराज
4-वाहन संख्या यूके 08 बीसी-3177-टैक्टर सोनालिका
5-वाहन संख्या यूके 17-4641- टैक्टर महिन्द्रा
6-वाहन संख्या यूपी-12-3241-टैक्टर महिन्द्रा
7-वाहन संख्या यूके 08 बीई-2172 टैक्टर (1000रु का नगद चालाना)

पुलिस टीम
1-उ0नि0 नरेन्द्र सिह
2-कां0 संजय पंवार
3-कां0 अमित रावत
4-कां0 विनय थपलियाल

About The Author