आज दिनांक 2 मार्च 2024 को इंदिरा प्रदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में चल रहे प्रथम 12 दिवसीय उद्यमिता कार्यक्रम के छठे दिन अंतर्गत प्रतिभागियों को वित्तीय प्रबंधन एवं प्रोजेक्ट प्रोफाइल के बारे में बताया गया।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से आए राहुल भमभानी ने को वित्तीय प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि भले ही आपका स्टार्टअप किस चरण में हो, एक बुनियादी आय विवरण की आवश्यकता होती है जो हमको राजस्व, परिचालन व्यय और शुद्ध आय का प्रबंधन करने की दिशा देता है।
हमको एक स्प्रेडशीट में राजस्व और लागत को ट्रैक करें, और शुद्ध आय प्राप्त करने के लिए आय से खर्च घटाएं। इसके बाद हम एक लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।
इसके पश्चात राहुल द्वारा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के द्वारा दिए गए फॉर्मेट में प्रोजेक्ट बनाने के बारे में प्रतिभागियों से बिस्तर में चर्चा करी और उनको इसकी बारीकियां से रूबरू करवाया।
इस अवसर पर डॉक्टर ऋतुराजवंत डॉक्टर रेखा जोशी डॉक्टर फकीर सिंह डॉक्टर गीता पेंट डॉक्टर हिमानी डॉक्टर ललित जोशी डॉक्टर दिनेश जोशी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित